अग्नीपथ योजना के खिलाफ AISF ने खोला मोर्चा

IMG-20220618-WA0179.jpgभारत सरकार के रक्षा मंत्रालय एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना भर्ती की नई योजना अग्निपथ एवं अग्निवीर शुरू करने की घोषणा की है इससे सेना में भर्ती जवानों को मात्र 4 साल की नौकरी की बात की है सरकारी इसे क्रांतिकारी कदम बता रही है जबकि पूरे देश में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है नौजवान इसलिए इस बात से बेहद खफा है कि रक्षा जैसे विषय के निजीकरण व सेवा नियमों में परिवर्तन से रोजगार समाप्त किया जा रहा है जबकि सरकार को सेना भर्तियों को स्थाई एवं नियमित तौर पर चलाना चाहिए हमारी यह मांग है कि अग्निपथ अग्निवीर योजना की बजाय सेना में पूर्णकालिक स्थाई रोजगार को सुनिश्चित किया जाए अन्यथा नौजवान छात्र मिलकर देशव्यापी आंदोलन खड़ा करके सरकार को झुकाने का काम करेंगे।
ज्ञापन देने वालों में AISF के जिला सचिव रोशन राठौड़ तहसील सचिव तन्नू नौजवान सभा के लखबीर मान नितिन बागड़ी बबीता शिव गौरव शिवम सुनील कुमार भानु प्रताप आदि बड़ी संख्या में छात्र नौजवान मौजूद थे।

Sort:  

Good coverage

Good

Good