15 अगस्त बड़ी धूमधाम से मनाया गया

महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था इसके तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर तिरंगा फहराने का आह्वान किया था इस प्रकार ग्राम पंचायत 9 एमडी सतराना के गांव में हर घर तिरंगा देखने को मिला ग्रामवासियों ने अपने अपने घर में तिरंगा 13 अगस्त को फहराना शुरू कर दिया था आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गया छोटे छोटे बच्चों ने छोटी छोटी झलकियों प्रस्तुत की सबका मन मनमोह लिया वहीं देखा जाए तो छोटे छोटे बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला व कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंचायत समिति सदस्य रिछपाल सिंह अठवाल सरपंच प्रतिनिधि जसपाल सिंह गिल एलडीसी चरणजीत सिंह मघर सिंह मास्टर जीएसएस व्यवस्थापक संदीप सिंह गिल पूर्व जल उपयोक्ता संगम के अध्यक्ष बशीर खान सहित मौजूद रहें इस मौके पर भामाशाह शम्भू मोंगा ने स्व श्रीविजय कुमार मोंगा की याद में 30 मोमेंटो भेंट किया और भामाशाह पंचायत समिति सदस्य रिछपाल सिंह अठवाल ने 60 मेडल पीटी के लिए भेंट किया व सतराना सहकारी समिति लि के व्यवस्थापक संदीप सिंह गिल ने 30 मोमेंटो भेंट किया व आदि भामाशाह ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
पंचायत समिति सदस्य रिछपाल सिंह अठवाल ने बताया कि 15 अगस्त को देश अपना 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है इस मौके पर सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव भी आयोजित किया जा रहा है हर घर तिरंगा अभियान भी देश के इस महोत्सव को सेलिब्रेट करने के लिए है ऐसे में जब हम देश की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं, तब हमें अपने स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी कुछ बेहद अहम जानकारियां पता होना जरूरी हैं भारत 15 अगस्त को ब्रिटिश शासन से अपनी आजादी के 75 साल के गौरवशाली साल का जश्न मनाएगा भारत को 1947 में ब्रिटिश साम्राज्य के दमनकारी शासन से आजादी मिली थी यह दिन हमारे बहादुर नेताओं और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का प्रतीक है जिन्होंने अपने देशवासियों की खातिर अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया। हमेशा की तरह, लाल किला आजादी के 75 साल के प्रतिष्ठित समारोहों का गवाह बनेगा।