गन्ना मिलों पर किसानों का 870 करोड़ बकाया, पैसे नहीं होने से फसल बचाने की चुनौ

in #bijnor2 years ago

किसानों का आरोप है, मिल मालिकों ने भुगतान नहीं किया जिससे फसल बचाने की चुनौती आ गई है. फसल में बीमारी लग गई है, पैसे नहीं हैं कि कीटनाशक खरीदकर रक्षा कर .उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) जनपद में गन्ना मिलों पर किसानों का 870 करोड़ रुपये के लगभग बकाया है. प्रदेश सरकार जहां एक ओर गन्ने के भुगतान का दावा कर रही है वहीं शामली जनपद में जिला प्रशासन की सख्ती के बावजूद अभी तक 33% भुगतान ही हो पाया है जबकि आगामी सत्र के शुरू होने में मात्र 2 महीने बाकी हैं. लगभग 1 सप्ताह पहले जिलाधिकारी जसजीत कौर ने शामली जनपद के तीनों मिलों के अधिकारियों को तलब कर गन्ना भुगतान की स्थिति का पता लगाया था. जिलाधिकारी ने गन्ना मिल मालिकों को निर्देश दिए थे कि वे आगामी सत्र के चालू होने से पहले किसानों का बकाया 100%