कलेक्टर रत्नाकर झा ने हेरिटेज मदिरा निर्माण पायलट ईकाई भाखा का निरीक्षण किया

in #dindori2 years ago

कलेक्टर रत्नाकर झा ने हेरिटेज मदिरा निर्माण पायलट ईकाई भाखा का निरीक्षण किया6b535326a95fae9ec6e817a5bed9993adba8ff1afa043716aba198842332aece.0.JPG

डिंडोरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को ग्राम भाखा में हेरिटेज मदिरा निर्माण की पायलट ईकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने हरिटेज मदिरा निर्माण पायलट ईकाई में शेड लगाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर झा ने पायलट ईकाई में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने को कहा है। उन्होंने मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर को पायलट ईकाई पहुंच मार्ग के दोनों तरफ वृक्षरोपण कराने के निर्देश दिए हैं। पीएचई विभाग को हेरिटेज में पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण करने को कहा है। एनआरएलएम अंतर्गत हेरिटेज मदिरा निर्माण पायलट ईकाई के संलग्न परिसर में नर्सरी के कार्य को एक सप्ताह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग डॉ.संतोष शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी अशोक राय, कार्यपालन यंत्री पीएचई शिवम सिन्हा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी एस.एस. ठाकुर, कार्यपालन यंत्री आरईएस डी.एस. बघेल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर ए.एस. कुसराम, ब्लॉक समन्वयक एनआरएलएम राजेश पाण्डेय सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे