समस्त अभ्यर्थियों के लिए सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा से संबंधित आवश्यक जानकारी...

in #madhypradesh2 years ago

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिका सिंह ने संबंधित क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों को त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा के कार्यों को संपन्न कराने के लिए चयनित स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश दिए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार खण्डस्तर पर सारणीकरण का कार्य 14 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से तथा जिला स्तरीय सारणीकरण का कार्य 15 जुलाई 2022 को प्रातः 10ः30 बजे से प्रारंभ होगा। सारणीकरण कार्य के दौरान अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता उनके लिए निर्धारित किए गये स्थान पर उपस्थित रह सकते हैं। अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता को अपना परिचय पत्र धारण करना अनिवार्य है, परिचय पत्र के अभाव में उन्हें सारणीकरण कार्य के दौरान परिसर, कक्ष में प्रवेश देने से वंचित किया जा सकता है। खण्डस्तर पर सारणीकरण के कार्य हेतु 14 जुलाई 2022 को प्रातः 6 बजे स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। स्ट्रांग रूम खुलने के दौरान अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकेंगे।

IMG_20220712_071226.jpg

जिला स्तरीय सारणीकरण के कार्य हेतु 15 जुलाई 2022 को प्रातः 9 बजे स्ट्रांग रूम खोला जायेगा। जिला स्तरीय स्ट्रांग रूम खुलने के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद के अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रह सकेंगे। सारणीकरण स्थल पर मोबाईल, अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, पान, गुटखा, धूम्रपान वर्जित है, जिसका सभी के द्वारा विशेष ध्यान रखा जाये। सारणीकरण का कार्य पूर्ण शुद्धता से पूर्ण करने के लिए यह आवश्यक है कि कार्य पर नियोजित कार्मिकों के कार्य में व्यवधान उत्पन्न न किया जाये। अतः सभी अभ्यर्थी एवं उनके निर्वाचन अभिकर्ता इसका विशेष ध्यान रखेंगे तथा सम्पूर्ण कार्य के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखेंगे।