75 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कराएगी सरकार...

in #pilgrimage2 years ago

मध्य प्रदेश सरकार 75 साल की उम्र पार कर चुके बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ दर्शन कराएगी. सरकार बुजुर्गों को हवाई यात्रा से तिरुपति बालाजी. रामेश्वरम और अयोध्या भेजेगी. इसको लेकर सरकार ने तैयारी कर ली है.।
जल्द इस पर क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा.।
n4210789961662715603125de6086e32da5ea1589be2ec3ff4a9a26b63c1a78466a578a55904b81c3864a9d.jpg
मध्य प्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि 75 वर्ष की उम्र पार कर चुके लोगों को प्रदेश सरकार हवाई यात्रा से तिरुपति बालाजी रामेश्वरम और अयोध्या भेजेगी. इसकी पूरी रूपरेखा बन चुकी है. अगले साल एक जनवरी से बुजुर्गों को धार्मिक स्थानों पर भेजा जाएगा.।

लंबी और थका देने वाली यात्रा से बुजुर्गों को बचाने और समय की बचत के लिहाज से प्रदेश सरकार ने यह योजना तैयार की है. इसमें बुजुर्ग श्रद्धालुओं को प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों पर भेजा जाएगा. इस पर जल्द ही क्रियान्वयन शुरू किया जा रहा है. इसे लेकर सरकार बेहद उत्साहित है. जल्द ही बुजुर्गों के रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिए जाएंगे.।

ग्वालियर पहुंचीं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा था कि बंटवारे की राजनीति में उन्होंने अपने पिता को खोया है, अब देश को नहीं खोने देना चाहते हैं. इस पर मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि जिन लोगों ने बंटवारे की राजनीति की है, वही ऐसी बात करते हैं. विपक्ष की अपनी भूमिका होती है. अपना काम करें. हम अपना काम कर रहे हैं.।