दो शातिर बदमाश चोर गिरफ्तार पानी की मोटर खेत से करी चोरी

in #stealing3 months ago

नैनपुर:- जिले की नैनपुर पुलिस ने खेत में लगे पानी की मोटर चोरी करने वाले शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को सिवनी जिले के घंसौर क्षेत्र से पकड़ कर लाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पिंडरई चौकी क्षेत्र से चोरी हुई करीब 19 हजार मूल्य की मोटर बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम रामगोपाल (35) पिता मुरारीलाल उड़ाली और रतन (29) पिता किचा उइके दोनो निवासी पिपरिया थाना घंसौर जिला सिवनी बताये गए हैं। नैनपुर पुलिस ने बताया है कि विगत 7 मार्च को धरार्ची निवासी किसान बहादुरसिंह भलावी ने खेत में सिंचाई के लिए रखी मोटर चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामले की जाँच के लिए एक विशेष टीम गठित की गई। विवेचना के दौरान प्राप्त सुरागों के आधार पर पुलिस टीम ने सिवनी जिले के ग्राम पिपरिया से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी हुई मोटर और घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल जप्त की गई। उक्त कार्रवाई में एसडीओपी नैनपुर नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नैनपुर निरीक्षक बलदेवसिंह मुजाल्दा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी पिंडरई उप निरीक्षक राजकुमार हिरकने, एएसआई सेवकराम टेमरे, गणेश चौधरी, आरक्षक महेंद्र परते का सराहनीय योगदान रहा।

IMG_20240615_143930.jpg