जब खुद के पति पर उठे सवाल तो सचिन को लप्पू कहने वाली मिथिलेश हुईं चुप, भाभी ने कही ये बात

in #indiawortheumlast year

540e605b27ae3531e656ab8940327ce4.webp
पाकिस्तानी सीमा हैदर और उसके हिंदुस्तानी प्रेमी सचिन को लेकर बयानबाजी करने वाली मिथिलेश भाटी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सीमा-सचिन के वकील ने एपी सिंह ने कहा कि वो मिथिलेश के खिलाफ कानूनी एक्शन ले सकते हैं. इसी बीच कई यूट्यूबर्स और मीडियाकर्मी मिथिलेश भाटी के पति से भी बातचीत करने पहुंच रहे हैं, जिस पर मिथिलेश भाटी और उनकी भाभी गीता भाटी का रिएक्शन सामने आया है.

मिथिलेश यूं तो चुप रहीं. लेकिन उन्होंने बस इतना ही कहा कि कई लोग जानबूझकर उनके पति के पास जाकर उनके इंटरव्यू ले रहे हैं, जिससे वो काफी परेशान हैं. मिथिलेश की तरफ से उनकी भाभी गीता भाभी ने टीवी चैनल को बताया कि मिथिलेश के पति एक किसान हैं. जो कि मेहनत-मजदूरी करते हैं. लेकिन कुछ लोग बेवजह उनके पास जा-जाकर मिथिलेश द्वारा सचिन-सीमा पर दिए बयानों पर सवाल कर रहे हैं.

गीता ने कहा कि लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए. उनके देवर यानि मिथिलेश के पति का तो इन सब से कोई लेना देना नहीं है. लोग उनकी उम्र को लेकर भी कई तरह की बातें कर रहे हैं. गीता ने कहा, ''चाहे मिथिलेश के पति 90 साल के हों या 100 साल के. लोगों को इससे कोई मतलब नहीं होना चाहिए. वो अपनी बीवी के प्रति वफादार हैं और शादी के बाद से मथिलेश के साथ रह रहे हैं. न तो मिथिलेश ने और न ही उनके पति ने किसी को घर बर्बाद किया है.''

मिथिलेश की भाभी ने कहा, ''सीमा हैदर की तुलना मिथिलेश से तो बिल्कुल न करें. वो तो समाज के हित के लिए काम करती हैं. मिथिलेश आशा वर्कर भी हैं वो 24 साल से मीणा समाज में रह रही हैं. लोगों की सेवा कर रही हैं. माना वो गांव की रहने वाली हैं लेकिन न तो मिथिलेश का पति किसी को लेकर भागा है और न ही मिथिलेश ने किसी पराए मर्द को आंख उठाकर देखा है.''
गीता ने एपी सिंह को लेकर कहा, ''एपी सिंह तो सुप्रीम कोर्ट के जाने-माने वकील हैं. वो खुद मिथिलेश और उसके पति की फोटो जोड़कर लोगों को दिखा-दिखा कर कह रहे हैं कि देखो इसका पति कैसा है. क्या ये बात इतने बड़े वकील को शोभा देती है?.''

सचिन की पड़ोसी हैं मिथिलेश

बता दें, मिथिलेश भाटी नोएडा के रबूपुरा में रहती हैं और वह सचिन की पड़ोसी हैं. जब उन्हें सीमा-सचिन की लव स्टोरी का पता लगा तो उन्होंने इसका विरोध किया. साथ ही सचिन और सीमा के बारे में कई बातें कह डालीं. उन बातों पर सीमा ने भी रिएक्ट किया. दरअसल, मिथिलेश ने सचिन को लेकर कहा था 'लप्पू सा सचिन, वो झींगुर सा लड़का... उससे प्यार करेगी सीमा?'. मिथिलेश का यह डायलॉग देखते ही देखते इतना फेमस हो गया कि इस पर सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स, रील्स और फनी वीडियो तक बनने लगे. मिथिलेश के इसके बाद कई इंटरव्यू भी आए.

सीमा ने दिया मिथिलेश की बातों का जवाब

जब सीमा हैदर को वायरल भाभी द्वारा कही गई बातों का पता चला तो उसने भी इस पर रिएक्ट किया. सीमा हैदर ने कहा, "प्यार किसी रंग रूप को देखकर नहीं किया जाता, प्यार दिल से किया जाता है. प्यार की परिभाषा दो दिलों के बीच होती हैं. इसको कोई तीसरा व्यक्ति नहीं समझ सकता. सचिन मीणा का दिल बहुत अच्छा है. वह मुझसे सच्चा प्यार करता है. लाख परिस्थिति होने के बावजूद भी सचिन मीणा ने मुझको अपना लिया. इससे प्यारा इंसान मेरे लिए इस दुनिया में कोई नहीं है, लोगों को प्यार का मतलब समझना चाहिए."

'मिथिलेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं'

वहीं, सीमा-सचिन के वकील ने भी मिथिलेश भाटी के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि इस तरह कोई भी किसी के बारे में नहीं कह सकता. सचिन को लप्पू और झींगुर बोलना बिल्कुल गलत है. बॉडी शेमिंग करना अपराध है. कहा कि मिथिलेश भाटी ने सचिन के बारे में जो अपमानजनक टिप्पणी की है, उसके लिए उन्हें देश के हर पति से प्रतिक्रिया मिलेगी. एपी सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि यह टिप्पणी सभी पतियों का अपमान है. उन्होंने कहा, ''हमारे जैसे विविधतापूर्ण देश में स्किन के रंग और शारीरिक खामियों के आधार पर अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. हम महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहे हैं.''

मिथिलेश ने दी अपने डायलॉग पर सफाई

वकील एपी सिंह की तरफ से लीगल एक्शन लेने वाली बात पर मिथिलेश ने सफाई भी दी, कहा, ''मैंने किसी की बॉडी शेमिंग शुरू नहीं की. लोग मुझे भी लप्पी बोल रहे हैं. इसमें कोई अपमान करने जैसी कोई बात नहीं है. मैं अपने बच्चों को भी ऐसे ही बोल देती हूं. मेरे मुंह में जो आया था, मैंने वही बोल दिया.''