भागूवाला में व्यापार मंडल ने किया बैठक का आयोजन

in #good2 years ago

भागूवाला बिजली घर के सामने नई मार्केट का मामला फिर गरमाया।

जन शौर्य संवाददाता मुस्तकीम अहमद मंडावली।

नजीबाबाद क्षेत्र ग्राम भागूवाला थाना मंडावली जिला बिजनौर बिजली घर के सामने नई मार्केट में 13,9,2022 को पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की एक बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल का स्वागत उद्योग व्यापार मंडल के क्षेत्रीय मंत्री हाजी मोहम्मद साजिद व उनकी टीम ने फूल मालाओं व ढोल ढमाके से जोरदार स्वागत किया गया।
प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल क्षेत्रीय मंत्री हाजी मोहम्मद साजिद नगर महामंत्री तसनीम सिद्दीकी ने व्यापारियों के साथ मीटिंग की और मार्केट में चल रहे विवाद पर चर्चा की। जिसमें भागूवाला के व्यापारियों द्वारा बताया गया कि भू माफिया नौशाद ने धोखा धडी से मार्केट के रास्ते मार्केट के ग्राउंड का फर्जी बैनामा करा कर दो करोड़ रुपए का मुआवजा अपने नाम बनवा लिया है। बताया की मार्केट वालों की दुकाने व उनकी दुकानों के मुआवजा का पैसा भी हड़पना चाहता है। व्यापारियों के आपत्ति करने पर नौशाद उन्हें डराते धमकाते है। दिनांक 31.08.2022 को नई मार्केट भागुवाला भूमाफिया नौशाद व साथ में एसओ सी विजय कुमार व कानूनगो सुदेश कुमार व पटवारी कैलाश आदि मौके पर पहुंचे। व्यापारियों को इकट्ठा किया नौशाद के द्वारा कहा गया कि अपने-अपने बैनामे मुझे जमा कर दो वरना मुआवजा नहीं मिलेगा। व्यापारियों द्वारा अधिकारियों से बात की गई तो अधिकारियों द्वारा कहा गया कि हमें कोई बैनामा नहीं चाहिए हमें नौशाद यह कह कर लाया है कि पूरी मार्केट का मालिक मैं हूं। जो गलत है नौशाद हमें गुमराह कर रहा है। व्यापारियों ने कहा कि नौशाद की यहां कोई संपत्ति नहीं है। तो नौशाद व्यापारियों को डराने धमकाने लगा। व्यापारियों ने व्यापार मंडल के क्षेत्रीय मंत्री हाजी मोहम्मद साजिद को मौके पर बुलाया मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय मंत्री हाजी मोहम्मद साजिद ने अधिकारियों से जानकारी ली तो अधिकारी जवाब देने से बचने लगे। एस ओ सी विजय कुमार से पूछा गया कि नौशाद भू माफिया का इस मार्केट में क्या अधिकार है। तो भूमाफिया भाग खड़ा हुआ। हाजी मोहम्मद साजिद क्षेत्रीय मंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने कहा कि व्यापारी भूमाफिया से ना डरे और जो भी अधिकारी जांच करें उनका पूरा शांतिपूर्ण तरीके से सहयोग करें। हमें अधिकारियों पर पूरा भरोसा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग के महामंत्री श्री मुकुल अगरवाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। और मार्केट के इस विवाद को अधिकारियों व माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को अवगत कराकर अधिकारियों द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराकर भू माफिया नौशाद के खिलाफ सख्त कार्यवाही कराने का काम पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल करेगा।
इस मौके पर मुख्य अतिथि मुकुल अग्रवाल प्रदेश महामंत्री पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, तसनीम सिद्दीकी नगर महामंत्री, क्षेत्रीय मंत्री हाजी मोहम्मद साजिद, राशिद प्रधान द हीरपुर, नजमुल रहमान, राजेंद्र सैनी, यादराम सैनी, मोहम्मद फारुख, कारी शोएब, अब्दुल हमीद, नौशाद, डॉ मोहम्मद आसिफ, हाजी जुल्फिकार, मोहम्मद तसलीम, हाजी जरीफ, हाफिज यूसुफ, शरीफ अहमद, महावीर सिंह, देवेंद्र शर्मा, अमित कुमार, आदि मौजूद रहे।IMG-20220913-WA0246.jpg