विभाग ने ढाई साल से क्यू काम अधुरा छोड़ा जर्जर होने लगे बस स्टैंड

in #delhi2 years ago

विभाग ने ढाई साल से क्यू शेल्टर का काम अधुरा छोड़ा जर्जर होने लगे बस स्टैंड
IMG-20220718-WA0041.jpg
नरेला विधानसभा के वार्ड नंबर 2 बख्तावरपुर में दिल्ली सरकार द्वारा क्यू शेल्टर लगाए गए थे जिसका काम विभाग ने अधूरा छोड़ दिया था लेकिन वह नए क्यू सेंटर अब जर्जर हालत में होने लगे है क्योंकि इन सभी क्यू शेल्टर जिसको बस स्टैंड के नाम से जानते हैं
दिल्ली सरकार द्वारा बख्तावरपुर पल्ला गांव माजरा गांव हिरणकी गांव कुशक रमजानपुर व तमाम कई जगह पर नए क्यू शेल्टर लगाए थे जो अब जर्जर हालत में होने लगे हैं क्योंकि इनके देखने के लिए ना तो प्रशासन यहां पर आया है और ना ही इनका काम पूरा किया गया है जबकि इनको लगे ढाई साल से भी ज्यादा हो गया इनका कार्य निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है जिस पर लोग ठीक से बैठ नहीं सकते खड़े नहीं हो सकते जिस विभाग को इसका कार्य सौंपा गया था उस विभाग को स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायत भी दी लेकिन उसका कोई भी समाधान नहीं हुआ बात करें हम हिरणकी आर डब्ल्यू ए से दुष्यंत सैन से बात की उन्होंने भी कई बार इसकी शिकायत की लेकिन विभाग की तरफ से ना ही कोई जवाब आया और ना ही इस क्यू शेल्टर को बनाया गया जबकि लोगों को इन दिनों बारिश के समय खड़े होने भी परेशानियां हो रही है और इनके ऊपर गांव के नाम स्टैंड का नाम की जो प्लेट लगाई थी वह भी कहना कि लुप्त हो चुकी है