अग्निपथ योजना के विरोध में प्रशासन अलर्ट बस स्टैंड व रेलवे स्टैंड पर भारी पुलिस बल तैनात

in #kandhla2 years ago

IMG_20220619_205453.jpgकांधला अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन को देखते हुये नगर में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रविवार को रेलव स्टेशन के साथ साथ बस स्टेशन के पास पुलिस बल की चैकसी बढ़ा दी गई है। खुफिया विभाग को सक्रिय करते हुए आर आर एफ की भी तैनाती की गई है। अग्निपथ योजना को लेकर कई शहरों के रेलवे स्टेशन पर तोड़ फोड़ के साथ ही आगजनी की घटना हुई है। जिसे देखते हुये नगर के बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया। रविवार को थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पुलिस बल के साथ बस स्टेण्ड व रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां पर उन्होंने रेलवे ट्रैक से लेकर स्टेशन परिसर तक निरीक्षण किया गया। रेल संचालन बहाल रखने के लिए उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को संदिग्धों पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी और किसी भी दशा में अप्रिय घटना न घटे इसकी चेतावनी भी दी। गौरतलब है कि गत दिनों केन्द्र सरकार के द्वारा सेनाओं में अग्निवीर के नाम से 04 साल की भर्ती निकाली थी। जिसके बाद से पूरे देश के अलग अलग हिस्सों में हिसंक झडपे व आगजनी की घटनाएं हुई है। जिसके चलते पुलिस क्षेत्र में किसी भी अप्रिय घटना ना हो इसके लिए अलर्ट मोड पर है। मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति है, क्षेत्र में किसी प्रकार का कोई प्रदर्शन नही है, ऐतियात व सुरक्षा की दृष्टि से फोर्स की तैनाती की गई है