घटना दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें, श्यामवीर सिंह

in #kandhla2 years ago

IMG_20220703_232359.jpgकांधला थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों के साथ एक बैठक की थाना प्रभारी ने सभी चौकीदारों को क्षेत्र में अलर्ट रहने के निर्देश दिए, और किसी तरह की कोई भी घटना दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना देने के लिए निर्देश दिए इस दौरान दर्जनों चौकीदार मौजूद रहे। रविवार को थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह ने क्षेत्र के सभी चौकीदारों के साथ एक बैठक का आयोजन किया बैठक के दौरान थाना प्रभारी ने कहा कि ईद उल अजहा का त्यौहार आने वाला है त्यौहार पर किसी तरह की कोई भी घटना दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें और क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त कराने में प्रशासन की सहायता करें। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने सभी चौकीदारों की समस्याओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी ली इस दौरान चौकीदारों के द्वारा बताया गया कि चौकीदार मात्र पच्चीस सौ रूपये में नौकरी कर रहे हैं उन्होंने अपनी नौकरी के संबंध में सरकार को पत्र भेजकर बढ़ाने की भी मांग की। इस दौरान थाना प्रभारी नें सभी चौकीदारों को अपने-अपने क्षेत्र में पूरी तरह से अलर्ट रहने के भी निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने कहा कि अगर क्षेत्र में किसी तरह की कोई भी अवैध धंधे होते हैं तो पुलिस को सूचना करें। और किसी तरह की कोई भी समस्या आने पर भी पुलिस को सूचित करे पुलिस सदैव आपकी सेवा के लिए तत्पर है और सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान बैठक में दर्जनों चौकीदार मौजूद रहे।

Sort:  

हमारी खबरों को लाइक करें कमेंट करें और फॉलो करना नहीं भूले आप

जी ठीक है

Vote power is low today, as soon as 100% power will increase, your news will be liked.Comment