17वें रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

in #blood2 years ago

आगरा:सामाजिक संस्था चिराग युथ फाउंडेशन और एचडीएफसी बैंक द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार,2 अगस्त को आवास विकास स्थित राजेंद्र स्पेस में 17वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे संस्था के सदस्यों और एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों द्वारा 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।

रक्तदान शिविर के माध्यम शहरवासियो से अपील की लोगो को साल में कम से कम दो बार रक्तदान करना चाहिए,जिससे जरूरतमन्दों को रक्त मिल सके और लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो।

संस्था के महामंत्री रोहित वडेरा ने कहा कि वर्तमान समय में मानव जीवन में ब्लड की जरूरत काफी बढ़ गई है। ऑपरेशन हो या एक्सीडेंटल केस, हमेशा ब्लड की आवश्यकता पड़ती रहती है। इसलिए रक्तदान को जीवन दान कहा गया है।

इस मौके पर मुख्य तौर पर मौजूद रहे राहुल चतुर्वेदी,रोहित वडेरा,संजय शर्मा,अभिषेक कौशल, एड मनोज शर्मा, एड सुनील शर्मा,के लाल त्रिलोकानी,अंकुर जैन,गौरव अग्रवाल,सीमा शर्मा,नीरजकांत,मनीष मिश्रा,निशांत अग्रवाल,अमित श्रीवास्तव,पवन शर्मा,योगेश तिवारी,नरेश गोदवानी,मोहित शर्मा,बुलबुल,आकृति,नेहा,साजिद,शिवानी गुप्ता और निधि परमार।