आगरा: ताजिए हुए सुपुर्द ए खाक,

in #agra2 years ago

आगरा। कस्बा बाह में मोहर्रम त्यौहार को लेकर IMG-20220809-WA0089.jpgमुस्लिम भाइयों द्वारा ताजिए निकाले गए। जहां ताजियों को कर्बला में हुसैन की याद में सुपुर्द ए खाक किए सुरक्षा दृष्टि से पुलिस तैनात रही।

आप बता दें मोहर्रम इस्लाम का पाक महीने में चांद को देखने के बाद शहादत ए कर्बला इमाम हुसैन की याद में मोहर्रम त्योहार मनाया जाता है। मंगलवार को कस्बा बाह में मुस्लिम भाइयों ने ताजिए निकाले। जहां ताजिए के साथ कस्बा बाह के मोहल्ला सुनट्टी,जुल्हापुरी सदर बाजार में भ्रमण करते हुए या हुसैन के नारों के साथ युवाओं ने एक से एक करतब दिखाए। सुंदर ताजियों को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोग को कब्रिस्तान कर्बला लेकर पहुंचे जहां हुसैन की याद में गमगीन माहौल में ताजियों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया। ताजियों में सबसे बड़ा ताजिया 15 फुट का रहा, तीन ताजिए पंचायती एवं दो मनन्नति ताजिए सहित आलम बुराक शामिल रहे। इस मौके पर लोगों ने पानी , शरबत और लंगर बांटा प्रेम पूर्वक इंतजाम किया है। कलाकारों को सम्मानित किया गया। सद्भावना का संदेश दिया गया। ताजियों के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। इस दौरान पप्पू अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, युसूफ रंगरेज, पप्पू मंसूरी, कल्लन रंगरेज, निजामुद्दीन रंगरेज, गुफरान अहमद,
जमीर हुसैन ,मुदस्सिर हुसैन, यूसुफ पठान, जाहिद पठान, नबी अहमद, गुफरान अहमद, सलीम सिद्दीकी, दानिश हुसैन, वामिक हुसैन ,बासु हुसैन, अख्तर हुसैन, मुजम्मिल हुसैन, आदिल बेग मिर्जा,पप्पू अंसारी, सिराजुद्दीन अंसारी, टीटू सभासद, साबू, अकरम अंसारी ,आरिफ अंसारी, अशफाक,फरमान,इलियास बोपन्ना, इसरार मंसूरी, निजामुद्दीन, पप्पू करू पठान, कल्याण, रंगरेज, पप्पन ,साजिद आदि लोग मौजूद रहे।