खंड अधिकारी ने अवकाश के दौरान मनरेगा का किया भुगतान, ​ब्लाक प्रमुख ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

in #agra2 years ago

आगरा। विकास खंड कार्यालय परिसर पिनाहट में तैनात विकास खंड अधिकारी द्वारा अवकाश के दौरान अनियमितताएं एवं मनरेगा का भुगतान किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। विकास खंड अधिकारी के अवकाश पर रहते हुए भुगतान कैसे हुआ जिसे लेकर ब्लॉक प्रमुख पिनाहट सत्यवीर सिंह भदोरिया द्वारा विकास खंड अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
आपको बता दें प्रदेश सरकार लगातार ईमानदार अधिकारियों को तैनात कर सही कार्य करने का और जनता की समस्याओं का जल्द निवारण करने के लिए तैनात कर रही है। मगर कुछ अधिकारी सरकार की मनसा और आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही मामला ब्लॉक पिनाहट कार्यालय परिसर का प्रकाश में आया है। जिसमें विकास खंड अधिकारी को मुख्य विकास अधिकारी के आदेश संख्या 512 एसटी दिनांक 24 सितंबर द्वारा 26 सितंबर से 3 अक्टूबर तक अर्जित अवकाश स्वीकृति किया गया था। उस दौरान विकासखंड अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार बाह विकास खंड अधिकारी को सौंपा गया था। मगर कार्यालय मुख्य विकास अधिकारी आगरा द्वारा निर्गत आदेशों के विपरीत अवकाश अवधि के दौरान विकास खंड अधिकारी पिनाहट ने राजकीय कार्यों का प्रभार बाह विकास खंड अधिकारी को नहीं सौंपा गया था। अवकाश पर रहते हुए भी दिनांक 30 सितंबर को मनरेगा योजना के अंतर्गत मिट्टी कार्यों का भुगतान किया गया है। जो नियम के विरुद्ध है स्वयं लाभ अर्जन एवं सांठगांठ कर यह कृत्य प्रतीत होता है। शासन द्वारा निर्धारित नियमों एवं राजकीय दायित्व के प्रति उदासीनता एवं अनियमितताएं बरतने और उच्चाधिकारियों के आदेश की हवेल ना करने के साथ उत्तर प्रदेश सरकारी कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रतिकूल है।अवकाश के दौरान भुगतान किए गए मामले पर पिनाहट ब्लॉक प्रमुख सत्यवीर सिंह भदोरिया ने सवाल खड़े कर दिए हैं और विकास खंड अधिकारी पिनाहट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस मामले में ब्लाक प्रमुख ने मुख्य विकास अधिकारी सहित उच्च अधिकारियों को मामले से अवगत करा कर धांधली के मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। वही खंड विकास अधिकारी नविन कुमार का कहना है प्रभार मेरे पास ही था मेने किसी और को नहीं सौपा आरोप निराधार है।IMG-20221013-WA0032.jpg