पिनाहट विकास खंड कार्यालय में योग सप्ताह कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

in #agra2 years ago

IMG-20220614-WA0073.jpg

आगरा । केंद्र व प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशों के क्रम में योग सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ नगर के पिनाहट विकास खंड कार्यालय के सभागार में किया गया । इस अवसर पर जॉइंट बीडीओ गजराज सिंह व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविंद्र परिहार ने महर्षि पतंजलि की तस्वीर पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया। योग शिविर में आयुष विभाग आगरा के योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार द्वारा योग प्रशिक्षण प्रदान किया गया। योग प्रशिक्षक ने बताया के 21 जून 2022 को आयोजित होने वाले अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां के क्रम में आज से योग सप्ताह शासन तथा जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ जेके राना के निर्देशों के अनुसार प्रारंभ किया जा रहा है। जिले भर में योग प्रशिक्षकों द्वारा योग के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सभी से प्रतिदिन योग करने की अपील की जा रही है। साथ ही 21 जून को आयोजित होने वाले आठवें योग दिवस के दिन अधिकाधिक संख्या में योग करने के लिए जन जागरूकता फैलाई जा रही है। योग सप्ताह के अंतर्गत सामाजिक संगठन, सभी सरकारी विभाग एवं एनजीओ एवं अन्य संस्थाएं योग कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगी। सभी ने कॉमन योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगिक क्रियाएं की और साथ ही योग को जीवन शैली में शामिल करने की शपथ ली। । कार्यक्रम में ग्राम विकास अधिकारी डरेलाल, शिव सिंह, आशीष नायक, नितिन, आशीष शर्मा, शैलेंद्र, खेमचंद आदि उपस्थित रहे।