नदी का जलस्तर थमा,तटवर्ती गांव मे आफत बरकरार

in #agra2 years ago

बाढ का पानी घरो से उतरा तो तबाही का मंजर भयानक

आगरा।IMG-20220827-WA0003.jpg चंबल नदी के जलस्तर मे आयी गिरावट के बाद तटवर्ती क्षेत्र के गांव मे भरा बाढ का पानी जब उतरा तो तबाही का मंजर भयावह दिखाई दिया।जिसे देख ग्रामीण दंग रह गये।
शनिवार देर शाम तक चंबल नदी का जलस्तर घटकर उतरकर 131 पर पहुंच गया।जिससे शासन प्रशासन ने राहत की सांस तो ली।किन्तु तटवर्ती गांव उमरैठा पुरा,क्योरी की बीच का पुरा,क्योरी ऊपरी पुरा, के घरो से जब पानी उतरा तो दरकते घर चटकती छते देख लोग दंग रह गये।ग्रामीण जब अपने घरो को देखने पहुचे तो हालत देख रोते बिलखते नजर आये
करीब चार दिन तक पानी मे डूबे रहने के कारण इन तीनो गांव के करीब 100 से भी अधिक मकान बुरी तरह जर्जर हो चुके है।जिनके अंदर घुसने जान जोखिम का होगा।नदी का पानी गांव से निकलने पर समूचे गांव मे कीचण व दलदल की भरमार है।

तंबुओ की ओर भी ध्यान दो कोई

नदी की बाढ से डूबे गांव उमरैठा पुरा,क्योरी बीच का पुरा,क्योरी ऊपरी पुरा के लोग टीलो पर तंबु लगाकर रह रहै है।इन लोगो का कहना है।कि तंबुओ पर कोई ब्यवस्था नही है।हमे खाने पीने की कोई पूछने तक नही आ रहा है।ऐसे मे हम कहां जाये।क्या खाये।IMG-20220826-WA0227.jpg