बाह में न्यायालय के आदेश आम रास्ते से प्रशासन ने बुलडोजर से हटवाया अतिक्रमण

in #agra2 years ago

आगरा जनपद के कस्बा बाह क्षेत्र के अशोक नगर नई बस्ती में कई वर्षों से आम रास्ते पर किए गए अवैध अतिक्रमण न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया और आम रास्ते को कब्जा मुक्त कराकर कार्रवाई की है।
आपको बता दें कस्बा बाह के अशोकनगर नई बस्ती निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र अतर सिंह द्वारा अपने मकान के सामने आम रास्ते पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया था। जिस पर आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को लेकर मोहल्ले के ही राजेश कुमार शर्मा पुत्र श्री देवी दयाल एवं वीरू गुर्जर पुत्र कीर्ति राम ने बीते दिनों प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराकर आपत्ति दर्ज कराई थी। बताया गया है आपत्ति दर्ज होने के बाद आम रास्ता से अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारियों ने आदेश दिए थे। मगर राजेंद्र सिंह गुर्जर ने न्यायालय से मामले में स्टे लेली जिस पर मामले में यथास्थिति हो गई थी। आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के लिए राजेश कुमार शर्मा एवं वीरू गुर्जर ने भी न्यायालय की शरण ली। जिस पर कई वर्षों से मामला न्यायालय में विचाराधीन हुआ और लगातार चल रहा था। आम रास्ते पर अतिक्रमण को लेकर न्यायालय ने पूरे मामले को समझा और निरीक्षण कराया। पूरे मामले की रिपोर्ट नक्शा नजरिया जिरहबाजी होने के बाद आगरा न्यायालय के अपर न्यायाधीशIMG-20220914-WA0020.jpg ने प्रशासनिक अधिकारियों को आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए। जिस पर बुधवार को तहसीलदार बाह सर्वेश कुमार थाना पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर कस्बा बाह अशोक नगर नई बस्ती पहुंचे जहां राजेंद्र गुर्जर द्वारा मकान के सामने आम रास्ते पर बाउंड्री वाल लगा कर किए गए अतिक्रमण को बुलडोजर द्वारा पूरी तरह से ध्वस्त कर उठाया गया। और आम रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। भविष्य में दोबारा से अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी गई। इसी संदर्भ में राजेश कुमार शर्मा के भतीजे सोनू सेतिया ने बताया कि जीत सदा सत्य की होती है। न्यायालय से न्याय मिला है। जिन लोगों ने आम रास्ते पर आक्रमण किया था और रास्ता बंद हो गया था। जिससे आम लोगों को निकलने में परेशानी होती थी अब अतिक्रमण मुक्त रास्ते से होकर गुजर सकेंगे।

Sort:  

Please like my news sir

Please sir like me