सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की बैठक

in #agra2 years ago

IMG-20220623-WA0051.jpg

आगरा । संचारी एवं दस्तक अभियान को सफल बनाये जाने हेतु जनपद के विभिन्न स्थानों विकास खण्ड, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र आदि जगहों पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान चलाया गया, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर आशाओं को रक्त पट्टिका बनाने, आर0डी0 किट से जांच करने तथा एम0एफ0 2 फॉर्म भरने का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही संचारी एवं दस्तक अभियान की बैठक का आयोजन किया गया। आशाओं को डेंगू व मलेरिया से बचने के उपाय तथा सोर्स रिडक्शन संबंधित कार्य की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रवेंद्र सिंह (मलेरिया इंस्पेक्टर) सुनील निगम (स्वास्थ्य पर्यवेक्षक) उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त इस्लाम नगर देहात जगनेर में कूलरों में डेंगू मलेरिया का लार्वा चेक किया एवं लोगों को मलेरिया व डेंगू से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी तथा विकास खण्ड अकोला में आशा क्लस्टर बैठक तथा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का प्रशिक्षण दिया गया और सी0एच0सी0 फतेहपुरसीकरी में सभी आशा कार्यक्रत्रियों को मलेरिया की सालिड और रैपिड कार्ड की ट्रेनिंग दी गयी।