एसएसपी आगरा ने बाह, चित्राहाट थानों का किया औचक निरीक्षण, मचा हड़कंप

in #agra2 years ago

20220722_193439.jpgगरा जनपद के थाना बाह एवं चित्राहाट थाना परिसरों में एसएसपी आगरा औचक निरीक्षण करने पहुंचे, और थाना परिसरों का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी ने थाना प्रभारियों को कड़ी हिदायत दी है।

आपको बता दें आगरा जनपद में तैनाती से पूर्व एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी ने अन्य जिलों में तैनाती के दौरान अपनी कार्यशैली की छाप छोड़ी है।अपने कार्य और अनुशासन को लेकर हमेशा चर्चा में रहे हैं। एसएसपी की प्रथम प्राथमिकता पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार खत्म करने की है। तेजतर्रार अधिकारी के आगरा में आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं गुरुवार की शाम को एसएसपी आगरा प्रभाकर चौधरी अचानक चित्राहाट एवं बाह परिसर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे जिससे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। सबसे पहले एसएसपी थाना चित्रहाट में औचक निरीक्षण को पहुंचें जहां थाना परिसर में फैली गंदगी को देखकर प्रभारी महेंद्र सिंह से नाराजगी प्रकट की और साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। वही एसएसपी द्वारा थाने के कार्यालय का निरीक्षण कर अपराधिक रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरों को चेक किया गया। थाना चित्राहाट का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी बाह थाना कोतवाली पहुंचे परिसर में गंदगी देख थाना प्रभारी संजीव कुमार शर्मा को फटकार लगाई। जिसमें थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसे लेकर थाने में गंदगी है। जल्द ही साफ सफाई कर हटाया जाएगा। एसएसपी ने थाने का निरीक्षण कर जर्जर इमारतों को ध्वस्त कराने एवं निर्माण हो चुकी नई इमारतों में कर्मचारियों को शिफ्ट कराने को कहा।वही थाने की कार्यालय परिसर में आपराधिक एवं आगंतुक सहित अन्य रजिस्टर, महिला चौकी एवं शिकायतों के विवरण के बारे में निरीक्षण किया गया। एसएसपी ने थाना प्रभारी संजीत शर्मा को थाने के किसी भी कर्मचारी के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायत पर उनकी जवाबदेही को कहा। एसएसपी ने थाना प्रभारियों को हिदायत दी कि किसी भी कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उन पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी के औचक निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों में हड़कंप मचा रहा। अधिकारी के जाने के बाद अधीनस्थ पुलिसकर्मियों ने की जान में जान आई।20220722_193327.jpg