आगरा:108 कलश लेकर महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

in #agra2 years ago

आगरा:IMG-20220506-WA0030.jpgपिनाहट सशक्त और मजबूत लोकतंत्र की सीख भागवत महापुराण से अच्छी कहीं नही मिल सकती।शासन करना और जनता जनार्दन को सुख से जीवन यापन करने की सीख सभी सत्ताधारियो को भागवत से लेनी चाहिये।क्योकि इस महापुराण मे अनेक राजाओ की कथाऐ है।व उनके शासन करने के तरीके भी है।जिनसे प्रजा का भला ही हुआ है।हमे भागवत से हर क्षेत्र की सीख मिलती है।ये कहना था।वृन्दावन से पधारे तुलसी पीठाधीश्वर अन्तर्राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता पुराण मनीषी आचार्य कोशिक जी महाराज का।
थाना बसई अरेला के गांव खादर काकर खेड़ा मे शुक्रवार से शिरु हुई श्रीमद भागवत कथा की कलश यात्रा निकाली गयी। 108 महिलाओ ने कलश सिर पर रखकर बैण्ड बाजो के साथ स्याहीपुरा चौराहा हनुमान मंदिर से शिरु होकर समूचे गांव होती हुई। भागवत पंडाल पहुची।इस दौरान भक्तजन नाचते गाते हुए कथा पंडाल तक पहुंचे। वही प्रथम दिवस की कथा मे आचार्य कोशिक जी महाराज ने भक्ति ज्ञान वैराग्य की कथा,नारद जी से सनकादियो की भेंट धुन्धकारी की कथा।भागवत कथा सुनने की विधि की बडी ही मार्मिक कथाऐ सुनायी।इस दौरान कोशिक जी महाराज ने बताया कि भागवत संसार का एक ऐसा पुराण है।जिसमे सभी को जीवन जीने की सीख दी है।चाहे बिज़नेस मैने हो।नोकरी वाले ही,दूकानदार हो किसान हो,राजनीतिक हो।सबको किस तरह चलना चाहिये सत्य सत्य निरुपण किया गया है।राजतंत्र और लोकतंत्र किस तरह चलना चाहिये सबका भागवत मे अच्छा वर्णन है।वही परीक्षित रामजीलाल बघेल पत्नी शकुंतला देवी ने सभी भक्तों से भागवत मैं पहुंचने ज्यादा संख्या मे पहुंच ने कि अपील की यह भागवत कथा 6 मई से प्रारंभ होकर 12 मई तक चलेगी। 13 मई को भंडारे का आयोजन किया जाएगा।