म प्र ग्रामीण विकास अभियंता संघ ने मनाया अभियंता दिवस

in #event2 years ago

म प्र ग्रामीण विकास अभियंता संघ ने मनाया अभियंता दिवस
अनूपपुर। 15 सितंबर 2022 को मध्य प्रदेश ग्रामीण विकास अभियंता संघ अनूपपुर ने सर मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया का जन्म दिवस अभियंता दिवस के रूप में बनाया, विशिष्ट अतिथि सीईओ जिला पंचायत अनुपपुर एसएस रावत, अधीक्षण यंत्री संभाग शहडोल, ए.पी. सिंह, कार्यपालन यंत्री अनुपपुर एम. के. इक्का व संघ के जिलाध्यक्ष इंजीनियर के मिश्रा ने मोक्षमुंडम विश्वेश्वरैया के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त आधीक्षण यंत्री ए. पी. सिंह का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत एस.एस. रावत ने उपस्थित अभियंताओं को संबोधित करते हुए सर विश्वेश्वरैया से प्रेरणा लेते हुए अपना कार्य गुणवत्ता व समयसीमा से करने का आग्रह किया, सेवानिवृत्त आधीक्षण यंत्री ए. पी. सिंह उपस्थित अभियन्ताओं को संबोधित करते हुए भावुक दिखाई दिए उन्होंने अपने सेवाकाल में अभियन्ताओं के हृदय में अमिट छाप छोड़ी हैं, संघ के जिला अध्यक्ष के मिश्रा ने अभियंताओं को कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी एवं समर्पण भाव से निर्माण कार्यों को संपादित करने की बात कही। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री एम.के. इक्का ने विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला व उपस्थित अभियंताओ से उसे आत्मसात करने की बात की ।संघ के कोषाध्यक्ष सहायक यंत्री अमन डेहरिया ने इंजीनियर डे पर संबोधित करते हुए सेवानृवित्त उपरांत विदाई ले रहे आधीक्षण यंत्री को अपना गुरु बताया व अपने अभियंता साथियों को अच्छा कार्य करने हेतु प्रेरित किया, एसडीओ सुगंध प्रताप सिंह ने भी इंजीनियर डे पर अपना सारगर्भित उदबोधन दिया, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी डॉ. उमेश द्विवेदी, परियोजना अधिकारी रावेन्द्र सिंह, परियोजना अधिकारी वाटर शेड रामनाथ कोरी जी ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सहायक यंत्री रिंकू सोनी एस एम शर्मा, सत्यदेव द्विवेदी, सी पी विश्वकर्मा, आनंद उइके, अनिल मिश्रा, राजेश शर्मा, अरविंद उईके, संजय गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, इंद्रजीत पटेल, रितु शर्मा, संध्या शुक्ला, दुर्गेश अग्रवाल, शिवम मिश्रा, द्वारिका अहिरवार, आशीष पटले सहित ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं जिला पंचायत के अधिकारी, कर्मचारी साथी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अभियंता संघ के जिला सचिव सहायक यंत्री अभिषेक श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं आभार इंजी संजय गुप्ता द्वारा किया गया।