मवेशियों के लिए लाखों की बनी गौशाला पड़ी है वीरान, गेट पर लटक रहा ताला

in #madhyapradesh2 years ago

IMG_20220719_211601.jpg
अनूपपुर। सडक पर आवारा घूमने वाले मवेशियों को सुरक्षित जीवन यापन कराने और स्थानीय ग्रामीण अंचलों में लाखों की लागत से बनाया गया गौशाला अब शोपीस बनकर रह गया है। अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 01 में 37 लाख रुपए की लागत से गौशाला का निर्माण कराया गया है। जहां गौशाला निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है। बावजूद पिछले डेढ साल से गौशाला पर ताला लटक रहा है। जिसके कारण यहां के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस उद्देश्य से शासन द्वारा इन गौशालाओं को तैयार कराया गया है, उसके उपयोग नहंी होने से लाखों की राशि बेकार साबित हो रही है। बताया जाता है कि पयारी क्रमांक 1 में 37 लाख 84 हजार 864 रुपए की लागत से 28 अगस्त 2020 को गौशाला निर्माण का कार्य प्रारंभ किया गया था। इसका निर्माण कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा पिछले कई महीने पूर्व पूर्ण कर लिया गया है। इसके बावजूद इसका उपयोग नहंी हो पा रहा है। वहीं वर्तमान समय में गेहूं की फसल खेतों में लहलहा रही है। इस दौरान आवारा मवेशियों द्वारा खेतों की फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। किसान चाह कर भी मवेशियों को पकडने की जहमत नहीं उठाते। इससे स्थानीय कृषक परेशान हैं। इसके साथ ही आवारा रूप से सडक पर घूम रहे मवेशियों से नेशनल हाईवे पर दुर्घटना की आशंका भी प्रतिदिन बनी रहती है। इसमें मवेशियों के कारण कई दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों के द्वारा कलेक्टर से गौशाला निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने पर इसे प्रारंभ कराए जाने की मांग की गई है।