जालोर के तवाव में गुरुवार दोपहर की घटना

in #jalore2 years ago

जालोर के तवाव में गुरुवार दोपहर की घटना ,

12 वर्षीय बालक बोरवेल में गिरा ,माधाराम सुथार के देसी जुगाड से 45 मिनट में सुरक्षित निकाला

अशोक गोस्वामी की विशेष रिपोर्ट

जालोर ,जिले के भीनमाल उपखंड के रामसीन थानांतर्गत तवाव गांव में गुरुवार दोपहर को एक बोरवेल में बारह वर्षीय बालक गिर गया ।जिसे बड़ी सावचेती के साथ माधाराम सुथार की देसी तकनीक से 45 मिनट में ही बालक को सुरक्षित निकाल लिया गया ।जानकारी के तवाव निवासी जोता राम पुत्र काला राम चौधरी का पुत्र निम्बा राम दोपहर करीब सवा बजे उसके स्वयं के कृषि कुएं पर स्थित खेलते समय करीब 250 फिट गहरे बोरवेल में अचानक गिर गया ।उक्त बालक आठवी कक्षा में अध्ययनरत है ।घटना की सूचना मिलते ही जसवंतपुरा एसडीएम राजेंद्र सिंह चांदावत,तहसीलदार मोहनलाल सियोल , नायब तहसीलदार मेहरा राम चौधरी ,भीनमाल पुलिस उप अधीक्षक सीमा चोपड़ा ,भीनमाल सीआई लक्ष्मण सिंह चंपावत ,रामसीन सीआई अवधेश सांदु ,बागोड़ा सीआई ,छतरसिंह देवड़ा व बागरा थानाधिकारी तेजसिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच गया ,बताया जा रहा है की करीब ढाई सौ फीट बोरवेल में 90 फिट पर बालक अटक गया ,जिसके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है।

इनका कहना है .....
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे ।बच्चे को ऑक्सीजन दी गई । विशेषज्ञ माधाराम को भी बुलाया गया है।साथ ही एसडीआरएफ टीम भी बुलाई गई ।माधाराम सुथार ने देसी जुगाड के सहारे सुरक्षित निकाल लिया है ।बच्चा सुरक्षित है ।अवधेश सांदू थानाधिकारी भीनमाल
प्रशासन के भरोसे पर खरा उतरे माधाराम
बालक के रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट मेड़ा निवासी माधाराम सुथार को प्रशासन द्वारा बुलाया गया है। प्रशासन को पूरा भरोसा था की माधाराम की तकनीक ही बेहतर है पिछले वर्ष भी सुथार ने 4वर्षीय बालक को सुरक्षित निकाला था ।हालांकि प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम भी बुला ली थी लेकिन माधाराम सुथार ने पहुंचते ही अपने देसी जुगाड के सहारे 45मिनट में बालक को सुरक्षित निकाल लिया।
क्यों न संसद में भेजकर माधाराम का सम्मान बढ़ाया जाए
माधाराम सुथार ने पिछले कुछ वर्षों में अपनी देसी तकनीक से बोरवेल में गिरे कई मासूमों की जान बचाई है।वो भी उस समय जब देश की बड़ी , एजेंसियां हाथ खड़ी कर गई हो , लेकिन माधाराम के देसी जुगाड ने काम किया ।आज फिर एक बार माधाराम की देसी तकनीक ने तवाव में बोरवेल में गिरे 12वर्षीय बालक की जान बचाई है। हालांकि राज्य स्तर पर माधाराम को सरकार सम्मानित कर चुकी है,क्यों न ऐसे व्यक्तित्व को संसद तक भेजकर सम्मान बढ़ाया जाए वैसे भी राज्यसभा चुनावों में राजनीतिक पार्टियों के पास इस प्रकार का विकल्प रहता है ।ताकि माधाराम जैसे होनहार व्यक्तित्व का उच्चित सम्मान हो जालोर से अशोक गोस्वामी की रिपोर्ट रंगीला राजस्थान 294 जालोर ।।