बकरी चराने गए किशोर की खनन गड्ढे में डूबने से मृत्यु, मचा कोहराम

in #kachhauna2 years ago

IMG-20220713-WA0002.jpgकछौना(हरदोई): कछौना कस्बा के मोहल्ला काशीनगर का एक 10 वर्षीय किशोर छात्र बकरी चराने के दौरान पैर फिसलने से पानी में डूबकर दर्दनाक मृत्यु हो गई। वहीं दो लड़के बाल-बाल बच गए। इस घटना से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत कछौना पतसेनी के मोहल्ला काशीनगर के रामदास वर्मा का 10 वर्षीय पुत्र सुमित अपने दो साथियों के साथ मंगलवार को बकरी चराने खेतों की तरफ गए थे। वहां पर भट्ठों के लिए मिट्टी खुदाई के कारण बने गहरे-गहरे गड्डे तालाब बन गए हैं, जहां पर पैर फिसलने से सुमित पानी के अंदर डूबने लगा, जिसे देख कर दोनों मित्र सुभाष व आकाश भी बचाने हेतु दौड़ पड़े, लेकिन वह दोनों छोटे होने के कारण बचा नहीं सके। बच्चों की चीख-पुकार से आसपास के लोग दौड़ कर आ गए। डूबे हुए बच्चे को पानी से निकाला गया, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका। इस घटना से परिवार के ऊपर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक किशोर प्राइवेट स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। इस घटना से मोहल्ले में लड़के काफी दुखी हैं।