बस्ती बीएसए के अनुसार स्कूल की चौकीदारी शिक्षक करे

बस्ती बीएसए के अनुसार स्कूल की चौकीदारी शिक्षक करे ।
कल पत्र जारी कर बस्ती के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश शुक्ला ने शिक्षकों को आदेशित किया कि गर्मी की छुट्टियों में यदि स्कूल से कोई समान गायब होता है तो उसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बंधित स्कूल के प्रधानाचार्य या इंचार्ज की होगी ।
शिक्षक अपने घरों से दूर रहकर स्कूलों में पढ़ाते हैं और गर्मी की छुट्टियों में अपने घर अपने बच्चों के न जाये या जाएं तो समान के लिए चौकीदार नियुक्त करके के जाएं ।ऐसी मंशा प्रतीत होती है।
इन्ही ऑफिसों से अंकपत्रों को गायब कर दिया जाता है ।
एक अंकपत्र पर चार शिक्षक नौकरी करते हैं तब ये जिम्मेदारी नही तय कर पाते हैं ।
उस समय सबकी मिली भगत होती है ।उत्तर प्रदेश में मानव सम्पदा आने के बाद कुछ वयवस्था सुधरी है नही तो बेसिक शिक्षा में सब ढाक के तीन पात था ।

IMG-20220519-WA0148.jpg