बिजली की समस्या से मचा हहाकार

उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या दिनों-दिन गहराती जा रही है ।
यह समस्या पिछले 3 -4 वर्षों से गर्मियों में शुरू होती है ।
कोयले उत्पादन की कमी का हवाला देकर राज्य कोयले उत्पादक राज्यो को विधुत समस्या के लिए जिम्मेदार मानते है ।
ग्लोबल वार्मिंग के चलते तापमान में वृद्धि जलस्त्रोत का सुखना विधुत का मांग बढ़ाना इसका मुख्य कारण है ।
संतकबीरनगर के खलीलाबाद शहर के टीचर्स कालोनी के लोगो का कहना है कि बिजली तो रहती है लेकिन इतना कम वोल्टेज रहता है कि घरों में लगे विधुत उपकरण काम नही कर रहें हैं ।
लोगो ने सरकार और प्रशासन से अपील की जल्द व्यवस्था ठीक की जाए ।