विधायक ने सदन में उठाया मुद्दा,उर्जामंत्री ने कहा सौर उर्जा से रोशन होंगे रेताक्षेत्र के गांव

in #kushinagar2 years ago

FB_IMG_1653556774135.jpgकुशीनगर।खड्डा विकास खंड के नारायणी नदीपार रेताक्षेत्र के गांवों को सौर उर्जा संयत्र लगाकर आपूर्ति दी जायेगी। क्षेत्रीय विधायक द्वारा विधानसभा में सवाल उठाये जाने के बाद उर्जा मंत्री एके शर्मा ने इसकी जानकारी दी है।
खड्डा के विधायक विवेकानंद पाण्डेय ने खड्डा विकास खंड के नारायणी नदीपार रेताक्षेत्र के हरिहरपुर, बसंतपुर, शिवपुर, मरिचहवा, नरायनपुर, साहपुर आदि ग्रामसभाओं में लगातार तीन वर्षों से बाधित विद्युत आपूर्ति का मुद्दा उठाते हुए ग्रीड के माध्यम से नदी के रास्ते विद्युत आपूर्ति बहाल करने की मांग की। उर्जा मंत्री एके शर्मा ने जवाब देते हुए बताया कि ग्रीड के माध्यम से नदी के रास्ते आपूर्ति बहाल करना संभव नहीं है। इस पर 35.47 करोड़ का खर्च आयेगा। इससे कम खर्च 8.68 करोड़ की लागत से यूपीनेडा द्वारा सौर उर्जा से रेताक्षेत्र के गांव उर्जीकृत हो जायेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री के विशेष सचिव ने पत्र जारी कर बजट की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।