नशे की ओवर डोज का टीका लगाने से युवलक की हुई मौत

in #drugs2 years ago

नशे की ओवर डोज का टीका लगाने से युवलक की हुई मौत
पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर तीन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया मामला

IMG-20220803-WA0139.jpg

फिरोजपुर

थाना मक्खू के अंतगर्त पड़ते गांव शरफ
अलीशाह में बीते दिन एक नौजवान की नशे का ओवर डोज टीका लगाने के कारण मौत
हो गई। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर तीन लोगों के
खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी देते हुए थाना
मक्खू के एएसआई सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में जसवंत
सिंह पुत्र अमर सिंह वासी शरफ अली शाह ने बताया कि उसका बेटा लखविन्द्र
सिंह 3 साल से नशा करने लगा था और उसका उठना-बैठना आरोपी राजकरण सिंह
पुत्र मनजीत सिंह वासी सरफ अली शाह, राज सिंह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी
बस्ती सोढीयां दाखली जोगेवाला व दीपा पुत्र अमरीक सिंह वासी गांव शरफ अली
शाह हाल निवासी गांव टिवाणा के साथ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी
उसके बेटे लखविन्द्र सिंह को नशा देने के लिए ग्राहकों के पास भेजते थे
और उसे पीने के लिए नशा देते थे। पीडि़त ने बताया कि बीते दिन आरोपी
राजगरण सिंह व दीपा उसके बेटे लखविन्द्र सिंह को अपने साथ ले गए थे और जब
उसका बेटा वापिस नहीं आयो तो वह राजकरन सिंह के घर गया और उसे लखविन्द्र
सिंह के बारे में पूछा, जिसने कोई संतोशजनक जबाव नहीं दिया। शिकायतकर्ता
ने बताया कि इसके बाद वह जब बेटे की तलाश करते हुए सेम नाले के पास
पहुंचा तो वहां से लखविन्द्र सिंह की लाश बरामद हुई और उसकी मौत नशे का
टीका लगाने के कारण हुई है। पीडि़त ने बताया कि उसे यगीन है कि उक्त नशे
का टीका आरोपियों ने लखविन्द्र सिंह को दिया था, जोकि उसकी मौत का कारण
बना है। मामलें की जांच कर रहे सुखबीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त
मामलें में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरु कर दी
है।