सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र का मनाया गया 43 वा स्थापना दिवस

सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र का मनाया गया 43 वा स्थापना दिवस
IMG-20220521-WA0028.jpg

दमोह सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र का 43वां स्थापना दिवस मनाया गया एवं इंद्रधनुष (कल आज और कल ) समर कैम्प का उद्घाटन क्षेत्रीय कार्यालय दमोह में हुआ.सीसीआरटी क्षेत्रीय कार्यालय दमोह में 10 दिवसीय समर कैंप का शुभारंभ धूमधाम से हुआ.समर कैंप में थियेटर, पेंटिंग,रंगोली,लोकनृत्य, कथक,संगीत जैसी विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा,एवं सभी बच्चों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाएगा.जिसमें शामिल होने वाले बच्चों के साथ साथ अभिभावक,अतिथि एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

IMG-20220521-WA0021.jpg

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई.सीसीआरटी दमोह से अनुज बाजपेयी ने सभी के सामने सीसीआरटी का परिचय कराया, समर कैम्प में सहयोगी संस्था युवा नाट्य मंच के अध्यक्ष राजीव अयाची ने समर कैंप में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पत्रकार एवं नरेंद्र दुबे ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी एवं सीसीआरटी द्वारा चल रही गतिविधियों की सराहना की। वहीं सांसद प्रतिनिधि वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र बजाज ने समर कैंप में भाग लेने वाले बच्चों को शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन सीसीआरटी दमोह से त्रिपाल सिंह के द्वारा किया गया.

Sort:  

Sandar