Neeraj Chopra National Record: 10 महीने का ब्रेक, 2 देश में ट्रेनिंग..

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है. फिनलैंड के तुर्कु में हुए पावो नुरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने अपना ही बनाया हुआ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नीरज ने यहां पर 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंका

साल के नीरज को 7 अगस्त 2021 में गोल्ड मेडल मिला था, उसके बाद वह पहली बार किसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे थे और उन्होंने सीधे ही नेशनल रिकॉर्ड बना दिया. नीरज करीब 10 महीने के ब्रेक पर रहे, इस दौरान शुरुआती कुछ महीने तो उनके कई.