बूंद बूंद पानी को तरस रहे ग्रामीण

in #unnao2 years ago

उन्नाव: ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान की हीलाहवाली के चलते इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। चुने हुए नुमाइंदे सिर्फ वोट पाने के लिए आते है। उसके बाद वह ग्रामीणों की समस्याओं पर गौर नही करते है।
जानकारी के मुताबिक विकासखंड सुमेरपुर के अंतर्गत ग्राम सभा कल्यानपुर प्रथम के मजरा चिकन्दरपुर में पीने के पानी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है। गांव में पानी की टंकी होने के बावजूद प्रधान व अधिकारियों के चलते पानी की टंकी हुई घोटाले की शिकार की वजह से गांव वाले बूँद बूँद पानी के लिये तरस रहे हैं और दूसरी तरफ गांव में जो दो चार हैंडपाइप भी लगे हैं। उनमें कुछ हैंडपाइप खराब हो गये हैं जो राजनीति के शिकार हो रहे हैं। ऐसा ग्रामीणों का मानना है। जबकि सीडीओ के कड़े निर्देश है कि कोई भी इंडिया मार्का हैंड पाइप व पानी की टंकियाँ खराब न रहे। इस संबंध में उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायत को 20 अप्रैल को ही निर्देशित कर दिया था, लेकिन लापरवाह अधिकारियों ने इस पर गौर नही किया। रिबोर कराने के लिए एडीओ पंचायत सुमेरपुर व बीडीओ सुमेरपुर को कई बार बताया जा चुका हूँ, लेकिन सब लोग नेताओं की राजनीति की वजह से हैंडपाइपो का रीबोर नहीं करवा रहे हैं। उल्टे ब्लाक के अधिकारी तरह तरह की बातें बता कर इधर उधर टाल देते हैं। गांव की पानी की समस्या की जानकारी मैंने उपजिलाधिकारी बीघापुर, मुख्य विकास अधिकारी, जिलाधिकारी, क्षेत्रीय विधायक, सांसद को दे चुका हूं लेकिन लगभग एक महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक न कोई अधिकारी और न कोई नेता गांव की पानी की समस्या को गम्भीरता से नहीं लिया उधर गांव के लोग जानवर व अन्ना जानवर बूँद बूँद पानी के लिये तरस रहे हैं।