लुटेरी दुल्हन जेवर और नकदी लेकर फिल्मी स्टाइल में हुई फरार

in #hr2 years ago

आलदोका निवासी अजय पाल पुत्र रामकिशन ने बताया कि गत 29 जून को उत्तर प्रदेश के चन्दौली जिला के मुसखांड चकिया निवासी प्रिया पुत्री बाबूलाल से कोर्ट मैरिज करने के बाद हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की थी तथा 30 जून को वे अपने गांव आलदोका पहुंचे थे। उनके पूरे परिवार ने नई नवेली दुल्हन का गर्म जोशी से स्वागत- सत्कार किया उसकी पत्नी प्रिया अचानक घर से गायब हो गई। इस दौरान वह अपने साथ कानों में पहने हुए सोने के कुंडल, गले में सोने का मंगलसूत्र, व ओम, नाक की नोज पिन, अंगूठी, पैरों की पायल तथा 20-22 हजार रूपये की नगदी भी साथ ले गई। अजय पाल ने बताया की इस घटना के बाद से उनके माता-पिता और पूरा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है और गहरे सदमे में है। उन्होंने बताया कि एक मोबाइल नंबर से प्रिया के पास लगातार फोन आता था। फोन करने वाला अपने आप को प्रिया का जीजा बताता था। उन्हें शक है की उनके साथ यह सारा खेल एक साजिश षड्यंत्र रच कर किया गया है। जबसे प्रिया घर से गायब हुई है वह मोबाइल भी बंद आ रहा। उन्होंने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाते हुए न्याय दिलाने के लिए मांग की है। जब इस बारे में नूंह सदर थाना प्रभारी अजयबीर भड़ाना से बात कि तो उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा कार्यवाही की जा रही है।dddd.jpg