29 मांगों को लेकर ड्राइवरों की हुई बैठक

in #hr2 years ago

ऑल ड्राइवर कल्याण संघ भारत संगठन से जुड़े अन्य राज्य से ड्राइवर आऐ मेवात के पुन्हाना शहर में मिटिंग हुई सभी ड्राइवर ने मिलकर भारत सरकार से अपनी 29 मांगो को लेकर आवाज उठाई और सभी मेवात के ड्राइवरों ने मृतक ड्राइवर शौकीन की आत्मा को शांति के लिए 2 मिनट के लिए मौन रखा तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने प्रेस वार्ता में कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में 60% भारतीय ड्राइवर का सहयोग रहता है और सरकार हम ड्राइवरों को कोई सुविधा प्रदान नहीं करती ड्राइवर के साथ कहीं पर भी देख लो अन्याय होता है जब ड्राइवर रोड पर चलता है तो सरकार के कर्मचारी ड्राइवरों को तंग करते हैं रुपए मांगते हैं और ना ही कोई कंपनी ड्राइवरों को इतनी अच्छी तनखा देती है हमारी सरकार से 29 मांगे हैं जिनको लेकर हमने सरकार के लिए पत्र लिखा है और भेज भी दिया है सबसे बड़ी जो मांग है हमारी सरकार से यही मांग है कि 1 सितंबर को ड्राइवर दिवस के रुप में मनाया जाए और सरकारी कैलेंडर में उसका रिकॉर्ड चढ़ाया जाए 60 साल के बाद ड्राइवरों को पेंशन देनी चाहिए इस अवसर पर मौजूद रहे मेवात के जिला अध्यक्ष मोहम्मद सरताज,जिला उपाध्यक्ष जावेद आलम, सलाहकार ताहिर हुसैन,महासचिव खान मोहम्मद, मिडिया प्रभारी मुबारिक, जावेद इकबाल सिंगार, (RJ) भरतपुर के जिला उपाध्यक्ष नूर मोहम्मद,
सिनियर सलाहकार काशम केथवाडा, ईरसाद आमिन ईस मिटिंग मे आऐ तेलांगना प्रदेश अध्यक्ष प्रकास कुमार जी आऐ
सभी ड्राइवरों ने मिलकर शोषन और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने हक और अधिकार के लिऐ आवाज उठाई गईScreenshot_2022-07-12-09-36-49-81_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6.jpg