5000 की रिश्वत के मामले में तहसीलदार एक दलाल एक बाबू को किया ट्रैप

in #bharatpur2 years ago

एसीबी की टीम ने तहसील कार्यालय डीग में ट्रैप की कार्रवाई को दिया अंजाम, ₹5 हजार की रिश्वत लेते तहसीलदार, रजिस्ट्री बाबू के साथ दलाल गिरफ्तार
डीग 19 मई- भरतपुर एसीबी की टीम ने गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में तहसीलदार कार्यालय डीग में ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया है जिसमें तहसीलदार अशोक साह पुत्र लक्ष्मी चंद जैन, रजिस्ट्री बाबू प्रकाश सिंह पुत्र राम सिंह जाट निवासी खांगरी थाना नदबई व दलाल कृष्ण कुमार पुत्र प्रेम सिंह जाट निवासी बरौली चौथ थाना सदर डीग को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी मीणा ने बताया कि परिवादी मुरारी लाल शर्मा रिटायर्ड पटवारी निवासी कामा से पेंशन प्रकरण में लगे आक्षेप को हटाने की एवज में तहसीलदार अशोक साहब द्वारा ₹5000 की मांग की गई जिसका सत्यापन 18 मई बुधवार को कराया गया जिस पर गुरुवार को परिवादी द्वारा तहसीलदार को ₹5000 दिए गए जो उन्होंने अपने दलाल कृष्ण कुमार को देने को कहा तथा दलाल ने रिश्वत की राशि रजिस्ट्री बाबू प्रकास सिंह को दी गई जिन्होंने यह राशि अपनी टेबल में रख ली जिसे एसीबी की टीम ने मौके से बरामद कर लिया। मीणा ने बताया कि आरोपी तहसीलदार शाह के डीग में स्थित आवास के साथ बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा में स्थित आवास पर हमारी टीम द्वारा सर्च कराया जा रहा है। कार्रवाई में रीत राम हेड कांस्टेबल, हरभान सिंह रीडर, कांस्टेबल विनोद सिंह, रितेश कुमार, गंभीर सिंह, गोकुलेश, देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल चालक मनोज कुमार, रोशन सिंह कांस्टेबल चालक के साथ स्वतंत्र गवाहान मौजूद रहे।

Sort:  

रिश्वत के पैसे की भूख कभी नहीं जाएगी शर्म आनी चाहिए ऐसे अधिकारियों को