समर कैम्प में डांस ,गायन ,प्रिंटिंग ,डिजाइनिंग आदि सीख रहे बच्चे

in #hardoi2 years ago

हरदोई।।
img-20220624-wa0036219324614748595326.jpgमाध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी शैक्षिक कैलेंडर में प्रथम बार जून माह के तीसरे सप्ताह में समर कैंप आयोजित कर बच्चों को पढ़ाई के अलावा अन्य विधाओं में भी पारंगत बनाने के उद्देश्य से 22 से 27 जून तक जीआईसी में चलने वाले समर कैंप में लगभग एक सैकड़ा बच्चे प्रतिदिन मेहंदी डांसिंग गायन पेंटिंग बैडमिंटन आदि तमाम पर की एक्स्ट्रा एक्टिविटीज के माध्यम से लुफ्त उठा रहे हैं ।जहां समर कैंप में उन्हें पहली बार इस प्रकार का मौका मिला है वही उनको इस समर कैंप में बहुत अच्छा लग रहा है तथा कुछ सीखने को मिल रहा है इसमें डीआईओएस वीके दुबे स्वयं इंट्रेस्ट लेकर समर कैंप को सफल बनाने के लिए शिक्षक शिक्षिकाओं , बच्चों व अभिभावकों से समर कैंप के लिए अपील कर रहे हैं। आज जीआईसी में बने स्काउट भवन में बच्चों ने डांसिंग मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया तथा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्राओं में प्रमुख रूप से सफन, प्रिया सिंह, प्रतीक्षा गुप्ता, प्रियांशी गुप्ता, सौरभ गुप्ता ,अनवेषा तिवारी, इशिता तिवारी, प्रीती गुप्ता ,दिव्यांशी ,सृष्टि वर्मा ,रिधिमा , राधा कुशवाहा, वंशिका, दीपाली मिश्रा सहित एक सैकड़ा से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। शिक्षिकाओं में मधु गुप्ता, कृष्णा गुप्ता सहित तमाम शिक्षिकाओं भी मौजूद रहे। बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी गई प्रस्तुतियों के समय जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, पत्रकार नवल किशोर भी मौजूद रहे।