डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 19 शिक्षकों पर की बड़ी कार्यवाही

in #sitapur2 years ago

डीएम के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 19 शिक्षकों पर की बड़ी कार्यवाही
bas.jpg

ब्यूरो , सीतापुर

जनपद सीतापुर में जिले के 11 विकासखंडों के अलग- अलग प्राथमिक विद्यालय में बच्चो को पढ़ाने के लिए स्कूल में नहीं आने वाले सभी को शिक्षकों बर्खास्त करते हुये शिक्षा विभाग की तरफ से एक लिस्ट जारी की गई। जिसमें शिक्षकों के नाम लिखे हैं। और बताया जा रहा कि यह सभी सहायक अध्यापक पिछले तीन से चार वर्ष से कॉलेज नहीं आ रहे थे। उन सभी शिक्षकों कार्यालय से नोटिस मिलने के बाद भी कोई जवाब नहीं दे रहे थे। जिसके बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 19 शिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही की है। और वही प्राप्त जानकारी अनुसार कुछ दिन पूर्व में ही सीतापुर बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय को गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों की लिस्ट भेजी गई थी। और जब उस लिस्ट कि जानकारी जिलाधिकारी अनुज सिंह को हुई । तब उन्होंने गैर हाजिर रहने वाले शिक्षकों को बर्खास्त करने के निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दे दिए। और डीएम की संतुति प्राप्त होने के बाद बीएसए अजीत कुमार ने 19 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया। तथा बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा की गई उपरोक्त कार्यवाही से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया है। और वही बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सीतापुर के 11 ब्लॉकों में तैनात 19 शिक्षकों पर कार्यवाही की गई है। जिसमें 10 शिक्षिकाएं और 9 शिक्षक हैं।