Currency of India: अब नोटों की 11 मानकों पर होगी फिटनेस टेस्ट

in #rbi2 years ago

currency.jpg
नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बैंकों से नोटों को छांटने वाली मशीनों की हरेक तिमाही में शुद्धता परखने को कहा ताकि निर्धारित मानकों के अनुरूप नोटों का चलन सुनिश्चित किया जा सके. नवंबर 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद आरबीआई ने 200, 500 और 2,000 रुपये के नए नोट जारी किए थे. इसके अलावा अन्य मूल्य वाले नोटों की नई श्रृंखला भी जारी की गई थी.
cash-3.jpg
इस जांच में डॉग इयर्स करेंसी (मुड़े कोनों वाले नोट), कई परतों में मुड़े हुए, बदरंग और टेप या गोंद से चिपके नोट भी अनफिट मानकर प्रचलन से बाहर कर दिए जाएंगे. यह निर्देश रिजर्व बैंक के चीफ जनरल मैनेजर संजीव प्रकाश ने शुक्रवार को जारी किए हैं.

Sort:  

wortheum में खबरों को लाइक ओर कमेंट करके अपनी ओर अपने साथी की ताकत को बढ़ाये।
सबका साथ सबका विकास
@mpnews