शराब ठेकेदार कर रहे मनमाने दामों पर व्यापार उपभोक्ताओं को नहीं दे रहे विल*

in #bareli2 years ago

IMG-20220907-WA0029.jpg

शराब ठेकेदार कर रहे मनमाने दामों पर व्यापार उपभोक्ताओं को नहीं दे रहे विल

बरेली - आपको बता दें कि बरेली नगर में देसी विदेशी शराब की दुकाने संचालित हो रही हैं जिनमें दो दुकान मुखय है एक उदयपुरा नाका स्थित दूसरी पिपरिया रोड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन लाखों का कारोबार कर रहे शराब व्यापारी कुछ मामलों में फर्जी तौर पर अपना व्यापार चला रहे हैं जिसमें ग्राहक को एमआरपी रेट से ज्यादा मूल्य पर मदिरा विक्रय की जा रही है और ग्राहक के मांगने पर बिल भी नहीं दिया जाता आबकारी विभाग की माने तो आबकारी विभाग द्वारा समय-समय पर नए नए आदेश इन शराब ठेकेदारों को दुकान चलाने के लिए दिए जाते हैं और मूल्यों की सूची सहित सभी नीतिगत प्रक्रियाओं के लिए आबकारी विभाग इन को सूचित करता है शासन से दी गई गाइड लाइन के अनुसार उचित नीतियों के चलते ही व्यापार किया जाना चाहिए परंतु शायद शराब ठेकेदारों ने अधिकारी और नेताओं को हो सकता है कोई बिशेष लालच दे दिया हो या फिर ऐसा भी हो सकता है कि शायद उन्हें इन नीतियों का कुछ पता ही ना हो जिस तरह नगर में शराब का व्यापार फल फूल रहा है उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि सारा व्यापार नीचे से लेकर ऊपर तक संरक्षित है अगर एमआरपी रेट से ज्यादा में शराब विक्रय की जा रही है तो एक गैर कानूनी कार्य है इस पर शासन और आबकारी विभाग को ध्यान देना चाहिए परंतु लगता है कि आबकारी विभाग के अधिकारियों का पेट पहले ही भर दिया जाता है तभी तो कोई उचित कार्यवाही नहीं होती अभी तक बरेली नगर में कोई ऐसा मामला प्रकाश में नहीं आया कि शराब ठेकेदारों पर कोई कार्रवाई हुई हो परंतु अब इस खबर से देखना होगा कि हमारी खबर का कितना असर होता है और आबकारी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं