सितंबर को गरोठ ब्लाक के अतिथि शिक्षक निकालेगें न्याय तिरंगा यात्रा*

in #mandsour2 years ago

IMG-20220906-WA0054.jpg

सितंबर को गरोठ ब्लाक के अतिथि शिक्षक निकालेगें न्याय तिरंगा यात्रा*

मंदसौर -आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के आव्हान पर प्रदेशभर में साथ हो रहे 15 वर्षों से शोषण के खिलाफ सामुहिक रूप से एक दिवसीय हड़ताल पर रहेगें। तथा अपनी नियमितिकरण की मांग को लेकर न्याय तिरंगा यात्रा निकाल कर गरोठ ब्लाक के एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सोपेगें। शामगढ़/गरोठ ब्लाक अध्यक्ष बलराम वैष्णव के अनुसार आजाद अतिथि शिक्षक संघ संरक्षक एवं आजाद अध्यापक संघ के अध्यक्ष भरत पटेल द्वारा लंबीत मांग अतिथि शिक्षक केडर खत्म कर शिक्षा विभाग में संविलियन करने की मांग को जल्द पुरी करवाने एवं प्रदेशाध्यक्ष केसी पंवार जी ने समस्त 52 जिला सहीत जिलों के सभी ब्लाकों में एक साथ ज्ञापन देकर सरकार को अवगत कराने एवं मांग को जल्द पुरा करवाने के लिए अल्टीमेटम के रूप में ये कार्यक्रम आयोजित किया।मंदसौर जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह सोलंकी द्वारा जिले के सभी ब्लाकों का भली-भांति निरक्षण कर सभी अतिथि शिक्षकों को इस एक दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने‌ की अपील की गई।सरकार इस पूर्व चेतावनी पर अमल नही करती है,तो राजधानी भोपाल में विशाल आंदोलन आगामी समय में तय किया जाऐगा। गरोठ ब्लाक से अन्य सहयोगी अतिथि शिक्षक साथी सचीव/कोषाध्यक्ष रामगोपाल पाटीदार मिडिया प्रभारी रमेश सोनी शिवपाल सिह श्याम चोहान ,अभीषेक धनोतिया महिला विंग अध्यक्ष रेखा धाकड़, जमीला मेम आदि शिक्षक/शिक्षिकाओ का भरपुर सहयोग कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है।अपील की जा रही है।