संकल्प यात्रा में अनिवार्यत: उपस्थित रहकर पात्रजनों को लाभांवित करने के बैंकर्स को निर्देश

in #madhyapradesh9 months ago

IMG-20231222-WA1146.jpg
प्रभारी कलेक्‍टर श्री नवजीवन पंवार ने सभी बैंक समन्‍वयकों की बैठक लेकर विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के क्रियान्‍वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले में संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल किसान क्रेडिट कार्ड, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम, पीएम मुद्रा योजना तथा स्टैंडअप इंडिया एवं स्टार्टअप इंडिया योजना का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उपस्थित बैंकर्स को निेर्देशित किया कि ग्रामवार आयोजित की जा रही यात्रा में प्रत्येक बैंक का प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे, तथा ग्रामीणों एवं उपस्थितजनों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लाभांवित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्रामवार कैंपों का आयोजन करने के निर्देश भी सभी बैंकर्स को दिये। बैठक में सहायक कलेक्टर श्री आशीष, एलडीएम श्री अनिल कुमार सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी एवं बैंकर्स उपस्थित रहे।