केजरीवाल सरकार का बड़ा आरोप

in #politics2 years ago

मंत्री-गोपाल-राय-2.jpg
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने असोला भाटी माइंस में आयोजित होने वाले वन महोत्सव के समापन समारोह स्थल पर रातोंरात दिल्ली पुलिस द्वारा कब्जा किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि पीएम कार्यालय के आदेश पर पुलिस ने वन महोत्सव के समापन समारोह स्थल को अपने कब्जे में लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बैनर लगाया. 11 जुलाई से शुरू हुए वन महोत्सव अभियान का समापन 24 जुलाई को असोला भाटी माइंस में एक लाख पौधे लगाने के साथ किया जाना था. इसमें एलजी वीके सक्सेना और सीएम अरविंद केजरीवाल को शामिल होना था, लेकिन पुलिस ने दिल्ली सरकार के लगे बैनर को हटा दिया और तैयारी में लगे लोगों को भी धमकाया. यह दिल्ली सरकार का कार्यक्रम था.
‘दिल्ली सरकार के मंत्रियों को बदनाम करने की लगातार कोशिश’

मंत्री गोपाल राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जबरदस्ती अपनी फोटो लगवाकर क्या साबित करना चाहते हैं ? मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले कुछ समय से सीएम अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार के मंत्रियों को बदनाम करने की लगातार कोशिश की जा रही है. सीएम अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर जाने की फाइल रोक दी गई और अब दिल्ली सरकार के कार्यक्रम में पीएम जबरदस्ती अपनी फोटो लगवा रहे हैं. मोदी सरकार ने वृक्षारोपण अभियान को राजनीतिक कार्यक्रम बना दिया है, इसलिए उनके इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और दिल्ली सरकार के मंत्री शामिल नहीं होंगे.