विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रतियोगिता का आयोजन

in #seoni9 months ago

divyang1_2018825_1297_25_08_2018.jpg
मध्यप्रदेश शासन आयुक्त सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल के मार्गदर्शन में 14 दिसम्बर 2023 विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सिवनी द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य कार्यक्रमों का आयोजन मिशन स्कूल ग्राऊंड सिवनी में समय-10.00 बजे से किया गया है।

उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सिवनी श्री वीरेश सिंह बघेल ने बताया गया कि उक्त कार्यक्रम में सभी प्रकार दिव्यांगजनों के निम्नानुसार खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित होगी। अस्थिबाधित दिव्यांगजनों हेतु-ट्रायसायकल दौड़ (पैर से दिव्यांगजन स्वयं की ट्रायसायकल वाले शामिल होगे), बैशाखी दौड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम (गायन एवं वादन दोनो में से एक में शामिल होंगे), श्रवणबाधित दिव्यांगजनों हेतु-50 मीटर दौड़, गोला फेंक, रंगोली, डान्स अथवा फैन्सीड्रेस, मानसिकबाधित दिव्यांगजनों हेतु-बॉल दा बकेट, कुर्सी दौड़ या बोंची गेम (सिवियर स्तर के बच्चो की अलग से होगी), सांस्कृतिक कार्यक्रम (ग्रुप डान्स/एकल डान्स), दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों हेतु-50 मीटर ब्लाइंड स्टिक दौड़, मटकी फोड़, सांस्कृतिक कार्यक्रम (गायन एवं वादन दोनो में से एक में शामिल होंगे), प्रशिक्षित शिक्षकों की ब्रेललिपि रीडिग एवं लेखन+साईन लैंग्वेज प्रतियोगिता दिव्यांगजनों के लिए दिव्यांगतावार प्रतियोगिता आयोजित की कर गई है। सभी प्रतियोगिता बालक / बालिका एवं तीन वर्षवार गुप में होगा-जूनियर (14 वर्ष से कम), सबजूनियर (14 से 18 वर्ष), एवं सीनियर (18 वर्ष से अधिक) होगा तथा प्रत्येक दिव्यांग अधिकतम दो प्रतियोगिता में शामिल होगे।