प्रथम चरण के चुनाव के लिए मतदान दल रवाना शनिवार 25 जून को होंगे मतदान

in #election2 years ago

DocScanner 24-Jun-2022 6-23 pm_13.jpg
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 अंतर्गत प्रथम चरण में शनिवार 25 जून को जनपद पंचायत क्षेत्र सिवनी एवं बरघाट के निर्वाचन के लिए शुक्रवार 24 जून को मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ उनके पोलिंग बूथ के लिए रवाना किया गया। जिसमें सिवनी जनपद क्षेत्र के 25 जनपद वार्डों, 129 ग्राम पंचायतों एवं 1872 पंच वार्डों के लिए 368 मतदान केन्द्रों में होने वाले मतदान के लिए मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण प्रात: 7.00 बजे एवं 9.30 बजे पृथक-पृथक दो पाली में पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर सिवनी से किया गया। इसी तरह बरघाट के 25 जनपद पंचायतों वार्डों, 90 ग्राम पंचायतों एवं 1423 पंच वार्डों के 253 मतदान केन्द्रों में आयोजित होने वाले के लिए मतदान के लिए सामग्री वितरण पीजी कॉलेज बरघाट परिसर से किया गया। निर्वाचन को व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के 2736 कर्मियों को मतदान दल में शामिल कर प्रशिक्षित किया गया है। मतदान दलों को सामग्री वितरण उपरांत लगभग 200 बसों एवं 80 छाटे वाहनों से रवाना किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार दोपहर 3.30 बजे तक सिवनी एवं बरघाट के कुल 621 मतदान केन्द्रों के सभी दल अपने-अपने केन्द्र सकुशल पहुंच चुके थे। मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र में भोजन-नाश्ते की व्यवस्था की गई है, जिसका भुगतान मतदान दल के सदस्यों को निर्धारित दर से करना होगा।