भोलेनाथ के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

in #savan2 years ago

Lord-Shiva.jpg
सावन के सोमवार पर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग पर तरह-तरह की चीजें चढ़ाई जाती हैं. आज सावन का पहला सोमवार है. सावन के पहले सोमवार के दिन सुबह से ही शिव मंदिरों में भगवान शिव के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. छत्तीसगढ़ के विभिन्न शिवालयों में भी आस्था की भिड़ देखी जा रही है. शिव जी का दर्शन करने लोग बारिश में भी मंदिर पहुंचे हैं. सावन के पहले सोमवार पर आज राजधानी रायपुर के प्रसिद्ध बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है, बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर को छत्तीसगढ़ का बहुत प्राचीन मंदिर माना जाता है. आदिवासियों के आराध्य बूढ़ादेव के नाम और बूढ़ा तालाब के किनारे होने के कारण भगवान का नाम बूढ़ेश्वर महादेव पड़ गया. सावन में महीने भर यहां भक्तों कतार लगी रहती है. यहां भीड़ के लिए सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम भी किए गए हैं.

Sort:  

Liked your posts for 7 days