मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा बना महापौर

in #mahapour2 years ago

Chhindwara-Mayor-Vikram-Ahake.jpg
मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर विक्रम अहाके की राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर प्रशंसा की हैं. उन्होंने विक्रम की जीत के बाद कहा कि मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पिता किसान और बेटा महापौर बना. सपनों के लिए लड़े, तो कुछ भी पा सकते हैं. उन्होंने विक्रम का लकड़ियां कंधे पर ले जाते, तेंदू पत्ते से कुछ सामान बनाते और मां के पैर छूते तीन फोटो भी पोस्ट किए हैं. राहुल गांधी ने आगे कहा कि उन्हें ऐसे कार्यकर्ताओं पर गर्व है. अगर सच्ची मेहनत, लगन और ईमानदारी से सपनों के लिए लड़ा जाए, तो इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है.
विक्रम अहाके ने 3786 वोटों से जीत हासिल की

बता दें कि छिंदवाड़ा नगर निगम में कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहाके ने 3786 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा के अनंत धुर्वे को हराया है. 32 वर्षीय विक्रम अहाके एक सामान्य किसान के बेटे हैं और ग्रेजुएट हैं. पिता पेशे से किसान हैं और मां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं. वे NSUI सहित जिला कांग्रेस कमेटी में कई दूसरे पदों पर भी कार्य कर चुके हैं.