एक और खतरनाक वायरस ने बढ़ाई मुश्किल

in #monkeypox2 years ago

download-33-1 (1).jpg
भारत में मंकीपॉक्स के एक और मामले की पुष्टि हो गई है. कुछ दिन पहले भी मंकीपॉक्स का एक मामला मिला था. अब कुछ दिनों के भीतर ही एक और मामला सामने आ गया है. जिसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री ने दी है.
images-37-1.jpg
बता दें कि, भारत में मंकीपॉक्स के ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सभी देशों से सावधान रहने के लिए कहा गया है. दुनिया के 27 देशों में मंकीपॉक्स के करीब 800 मामले सामने आ चुके हैं. चिंता की बात ये है कि ये बीमारी उन जगहों पर फैल रही है, जहां ये वायरस एंडेमिक स्टेज में नहीं है. वहीं केरल में आए दोनों मामलों की बात करें तो उनका कनेक्शन विदेशों से जुड़ा हुआ है. जिस पहले मरीज की मंकीपॉक्स वायरल के लिए पुष्टि हुई थी, वो दूसरे देश से भारत आया था. उसके बाद उसे तेज बुखार और शरीर में तेज दर्द की शिकायत थी. अब ये जो दूसरा मामला सामने आया है, ये शख्स भी दुबई से भारत लौटा था. बड़ी बात ये है कि मरीज दो महीने पहले ही भारत लौट गया था, लेकिन अब उसमें मंकीपॉक्स के लक्षण देखने को मिले हैं.