अग्निपथ’ योजना की वापसी की मांग के साथ दिल्ली में सड़कों पर उतरा छात्रों का हुजूम,

in #agnipath2 years ago

दिल्ली-में-सड़कों-पर-उतरा-छात्रों-का-हुजूम-1.jpg
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘अग्निपथ’ योजना की वापसी की मांग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में ITO पर वाम समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के सदस्यों के साथ कई छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन किया. सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते ये छात्र ITO दिल्ली मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 से पुरानी दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए. मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर- 5 को प्रदर्शन के कारण बंद कर दिया गया. छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल सहित सुरक्षाबल के जवानों ने उन्हें धरने से उठाया. कई प्रदर्शकारियों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
दिल्ली-में-सड़कों-पर-उतरा-छात्रों-का-हुजूम1-1.jpg
इस साल करीब 46,000 ‘अग्निवीर’ की भर्ती होगी

एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि उन्हें अनुबंध की नौकरी नहीं चाहिए. उसने कहा कि हम उसके बाद क्या करेंगे, हमारा जीवन और करियर दोनों दांव पर लगा है. सरकार को इसे वापस लेना चाहिए.” केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ भर्ती योजना को मंजूरी दी थी. इस चयन प्रक्रिया तहत नियुक्त किए जाने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा. इस साल करीब 46,000 ‘अग्निवीर’ की भर्ती होगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कहना है कि यह योजना एक परिवर्तनकारी पहल है और इसके तहत युवाओं को सेना में जाने का मौका मिलेगा. इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और सशस्त्र सेना में युवाओं की संख्या बढ़ेगी. सरकार द्वारा परिवर्तनकारी और ऐतिहासिक कदम कही जा रही इस ‘अग्निपथ’ योजना का देश के कई राज्यों में व्यापक स्तर पर विरोध हो रहा है.

अग्निपथ योजना के विरोध में दिल्ली में ट्रेन रोकी गई

वहीं लोगों के एक समूह ने रेलवे भर्ती परीक्षा में देरी और नई शुरू की गई अग्निपथ योजना का विरोध किया और बाद में इन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में एक ट्रेन को रोक दिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस उपायुक्त (बाहरी जिला) समीर शर्मा ने कहा कि लगभग 15-20 लोग रेलवे स्टेशन नांगलोई पर एकत्र हुए और रेलवे भर्ती परीक्षाओं में देरी और हाल ही में शुरू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद नांगलोई थाना के थाना प्रभारी तुरंत मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारी से शांतिपूर्वक रेलवे ट्रैक खाली करने का अनुरोध किया.

Sort:  

Right