टीम इंडिया की लगातार दूसरी जीत, हॉन्ग कॉन्ग को हराकर बनाई सुपर 4 में जगह

in #cricket2 years ago

19_1661968396.jpg

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का चौथा मैच भारत और हॉन्ग कॉन्ग के बीच खेला गया. एशिया कप 2022 में हॉन्ग कॉन्ग (Hong Kong) का ये पहला मुकाबला था. वहीं टीम इंडिया ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था. टीम इंडिया इस मैच को भी जीतने में कामयाब रही है तो वह सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. अभी तक अफगानिस्तान की टीम ने ही सुपर 4 में एंट्री की थी. अफगानिस्तान ने भी ग्रुप स्टेज के अपने दोनों मैच जीते थे.

टीम इंडिया की जीत के हीरो

इस मैच में टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन बनाए और विराट कोहली ने भी नाबाद 59 रनों की पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और रवींद्र जडेजा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

सुपर 4 में पहुंची टीम इंडिया

टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 40 रन से हराकर सुपर 4 में जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग के सामने मुकाबला जीतने के लिए 193 रनों का लक्ष्य रखा था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉन्ग कॉन्ग की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना सकी.