बदेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते आरोपियों पुलिस ने धर दबोचा

in #satna2 years ago

IMG-20220822-WA0023.jpg

बदेरा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, डकैती की योजना बनाते आरोपियों पुलिस ने धर दबोचा

सतना पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर हुई कार्यवाही।
थाना बदेरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति हाथ में कट्टा, बका, डंडा आदि लिये बंधी पेट्रोलपम्प में डकैती डालने की आपस में योजना बना रहे हैं की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को जरिये . मोबाइल से अवगत कराते हुए आरोपियों की धरपकड़ हेतु थाने के बल को 3 पार्टी में विभाजित कर मौके पर जाकर घेराबंदी की गई जो मुखविर के बताए अनुसार 5 आरोपी कुए के पास बेसरम की झाड़ियों व वहीं रखे पत्थर के ढेर की आड़ में आपस में बंधी पेट्रोलपम्प में डकैती डालने की आपस में योजना बना रहे थे , सूझबूझ से थाना स्टाफ के साथ घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया । एवं समक्ष गवाहान आरोपियों की तलाशी ली गई जिनके कब्जे से एक अदद देशी कट्टा व दो नग कारतूस, 1 अदद लोहे का बका, 1 अदद लोहे की रॉड,02अदद बांस का डण्डा आदि जप्त कर आरोपियों का कृत्य धारा 399,402 भादवि 25,27 आयुध अधिनियम के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है तथा जप्तशुदा असलहा सुरक्षार्थ माल खाने में रखे गए व दो मोटर साइकिल जप्त की गई जो थाना सुरक्षार्थ खड़ा किए । एवं आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो उक्त आरोपीगण पूर्व में चोरी करना स्वीकार किए जो थाना बदेरा के अप. क्र.244 /22 धारा 379 ताहि में चोरी गये गाड़ियों के 3 पहिया भी चोरी करना बताए । जिनसे गाड़ियों के 2 पहिया कीमती 20000 के भी बरामद किया गया। गिरफ्तारशुदा सभी आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जिन्हे उपजेल मैहर भेजा गया।

जप्ती विवरणः-

(1). 1 अदद देशी कट्टा व दो नग कारतूस कीमती 10 हजार रु.
(2) 1 अदद लोहे का बका कीमती 250 रु.
(3). 1 अदद लोहे की रॉड कीमती 300 रु.
(4) 2 अदद बांस का डण्डा कीमती 200 रुपये।
(5) 02 अदद बोलेरो के टायर रिम सहित कीमती 20000 रूपये।
(6) 2 नग मोटर साइकिल कीमती करीबन 01लाख रूपये।
कुल जप्त मसरूका कीमती करीबन 01लाख 30 तीस हजार

नाम पता आरोपीगणः-

  1. रजनीश पटेल पिता काशी प्रसाद पटेल उम्र 28 वर्ष
  2. मनोज श्रीवास्तव पिता ज्वाला प्रसाद श्रीवास्तव उम्र28 वर्ष
  3. सतीश पटेल पिता प्रेमलाल पटेल उम्र 26 वर्ष
  4. विकाश पटेल पिता बाला प्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष
  5. मुकेश पटेल पिता रामसुजान पटेल उम्र 22 वर्ष सभी निवासी ग्राम बंधी थाना बदेरा

सराहनीय भूमिकाः- उप निरीक्षक राजश्री रोहित थाना प्रभारी बदेरा उनि अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा , प्रआर 546 बलवीर सिंह,737 रामसिंह , आर.167 प्रकाश कुशवाहा,245 देवल शुक्ला,287 शम्भू राय,128 अनिल यादव,34 राहुल मिश्रा , आ.चालक जितेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है ।